नई दिल्ली। केंद्र सरकार काशी को एक बहुत बड़ी सौगात देने का रही है। यहां 2642 करोड़ की लागत से एक किमी से अधिक बड़ा सिग्नेचर ब्रिज बनेगा। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने अपने एक्स हैंडल पर ब्लू प्रिंट जारी किया है।
बता दें कि गंगा में बनने वाले देश के पहले रेल और रोड सिग्नेचर ब्रिज की डिजाइन आगामी 150 साल की परिवहन व्यवस्था को देखते हुए तैयार की गई है। गंगा की निचली सतह से 120 फीट गहरा पुल का सिर्फ फाउंडेशन होगा। उसके बाद पिलर और फिर ब्रिज बनाया जाएगा। 137 ‘साल पुराने मालवीय पुल से लगभग 50 मीटर समानांतर बनने वाला यह ब्रिज ट्रैफिक कैपेसिटी में विश्व के बड़े पुलों में से एक होगा।