बंगलुरू। भारत की क्रिकेट टीम ने टेस्ट मैच में घरेलू मैदान पर शर्मनाक प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड के आगे पूरी टीम मात्र 46 रन पर बुक हो गई। अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है पांच खिलाड़ी तो खाता भी नहीं खोल सके। न्यूजीलैंड के मात्र तीन गेंदबाजों ने बॉलिंग की और मेजबान टीम की कमर ही तोड़ दी। गंभीर की कोचिंग में टीम का घटिया प्रदर्शन है। केवल ऋषभ पंत ही 20 रन बना सके। 12 रन जायसवाल ने जोड़े। बाक़ी तो आयाराम गयाराम रहे। समझ सकते हैं 31.2 ओवर में इतने रन बने और 10 विकेट गिरे।
बता दें बारिश के कारण पहले दिन का खेल नहीं हो सका। दूसरे दिन भी बारिश आई। रुकावट के बाद खेल हुआ। बांग्लादेश से शानदार तरह से जीतकर आई टीम ने यहां बहुत खराब प्रदर्शन किया। गौर करने वाली बात है कि न्यूजीलैंड की टीम बहुत बेहतर खेल रही है। उसका एक ही विकेट गिरा है। 82 रन भी बन चुके हैं।