बहराइच कांड के दो आरोपित का एनकाउंटर, घायल

बहराइच हिंसा कांड: रामगोपाल की हत्या के आरोपित दो लोगों को नेपाल बार्डर के पास मुठभेड़ में गोली लगी। मुख्य अब्दुल हमीद समेत चार गिरफ्तार। सरफ़राज़ व तालिब पैर में लगी गोली। नानपारा से बहराइच लाया जा रहा है। एक के दाएं व दूसरे के बाएं पैर में गोली लगी है। नानपारा की पीएचसी के डॉक्टर का कहना है कि दोनों घायलों की हालत गंभीर नहीं बताई जा रही है। जबकि बहराइच के विधायक का कहना है कि दोनों की हालत गंभीर है। सरफराज की बहन रुखसार ने आरोप लगाया है कि एसटीएफ की टीम ने घर से उठाया है। वह उसके भाइयों की हत्या कर सकती है। उसने सीएम-पीएम से सुरक्षा की मांग उठाई है।