बदायूं में पुलिस के अंतर्जनपदीय खेलकूद शुरू, पहले दिन कबड्डी के मुकाबले हुए

बदायूं। पुलिस लाइन मैदान में बृहस्पतिवार से पुलिस की प्रथम अंतर्जनपदीय कबड्डी (महिला/पुरूष) जिम्नास्टिक, फेसिंग एवं खो-खो प्रतियोगिता शुरू हुई। इसमें बरेली जोन के सभी नौ जनपदों की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने किया
पहले दिन कबड्डी के मुकाबले हुए। पुरुष वर्ग का पहला मैच दिन रामपुर एवं पीलीभीत के मध्य खेला गया। इसमें पीलीभीत की टीम 32-06 से विजयी रही। दूसरे मुकाबले में बिजनौर ने बरेली को 24-18 से हराया। तीसरा मैच सम्भल और शाहजहांपुर के मध्य खेला गया। इसमें शाहजहांपुर की टीम 23-09 से जीती।
महिला वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का प्रथम मैच शाहजहांपुर और बरेली के मध्य खेला गया। इसमें बरेली ने 25-07 से जीत हासिल की। दूसरे मैच में बिजनौर ने पीलीभीत को 15-12 से हराया। तीसरा मैच बदायूँ एवं अमरोहा के मध्य खेला गया। अमरोहा ने 22-16 से यह मुकाबला जीता। चौथा मैच सम्भल एवं रामपुर के मध्य खेला गया। इसमें रामपुर की टीम 04-02 से जीती।