.. और टकराव टल गया!!

शाहजहांपुर। गुरुवार की रात..कटरा में थानेदार की कड़ाई से टकराव रुका। वाल्मीकि जयंती का डीजे वाहन सकरी गली से नहीं निकल पाया। तो पुलिस ने डीजे की लाइट-साउंड बंद कराकर बड़ी गली से निकाला। एक समुदाय के लोग एकत्र हो गए। जरा ही देर में भीड़ बढ़ती देख, थानेदार ने जो हिटलर टाइप बन रहा था…उसको पुलिसिया अंदाज में समझाया… कहा, पुलिस वाहन निकलवा रही है…वो भी लाइट-साउंड बंद कराकर, उस पर भी आपत्ति, चैलेंज करोगे…?? सड़क किसी के पप्पा की नहीं है! तब तक फोर्स भी आ गया। पुलिस के तेवर देख लोग खिसकने लगे…हिटलर बाबू पतली गली हो लिए। फिर वाहन निकल पाया।