वाहन चोर गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार, आठ वाहन बरामद
शाहजहांपुर। जिले की स्वाट, सर्विलांस सेल व थाना निगोही पुलिस की संयुक्त टीम ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर चोरी की सात बाइकें, एक स्कूटी व पांच मोबाइल फोन की बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि इस मामले में विमल पुत्र शेरू, निवासी रामपुर बसंत थाना करेली, पीलीभीत, शोभित पुत्र विशाल वर्मा, गिरगिचा निगोही, रामबहादुर पुत्र कृष्णपाल निवासी गिरगिचा, अभय सिंह पुत्र सुधीर सिंह, गिरगिचा व राहुल पुत्र रमेश यादव निवासी कजरी नूरपुर थाना निगोही को गिरफ़्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, विमल और उसका साला चंद्रभान उर्फ़ छोटे लल्ला तथा जान मोहम्मद दिल्ली के आसपास से मोटरसाइकिल चोरी कर यहां लाकर गांव में बेच देते थे।