शिव ठाकुरद्वारा मंदिर से मूर्तियां चोरी का आरोप


यूपी के शाहजहांपुर में विचारनाथ भरभरी बैराग पंथ अखाड़ा के अनुयायियों ने कलेक्ट्रेट आकर प्रदर्शन किया। इसके बाद साधु सन्तों ने शिव मंदिर के संबंध मे जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। साधु सन्तों ने बताया कि मंडी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास श्री ठाकुरद्वारा शिव मंदिर लगभग 150 वर्ष पुराना है, जिसकी लगभग 40 मीटर की उंचाई में बना हुआ है। यहां एक बहुत बड़ा शिवलिंग तथा भगवान श्रीराम का परिवार व अन्य देवी देवताओं की मूर्तियां भी स्थापित है, जिसमें से श्रीराम जी का परिवार अष्ट धातु से निर्मित हैं। आरोप लगाया कि ये मूर्तियां गायब की जा चुकी हैं। भक्त चाहते हैं कि जिन लोगों ने मन्दिर के अन्दर से मूर्ति चोरी की है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए तथा दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाए। इस अवसर पर महिलाएं भी मौजूद रहीं।