प्रभात फेरी के बाद भजनों पर किया नृत्य


शाहजहांपुर की कृष्णानगर कॉलोनी स्थित श्री कृष्णा मन्दिर की दूसरे दिन की प्रभातफेरी का स्वागत आज सतीश चन्द्र गुप्ता ने कृष्णानगर मंदिर पर किया गया।
सबसे पहले कृष्णानगर मंदिर से लड्डू गोपाल को गाते बजाते हुए अपने हुन्डाल खेल स्थित घर पर लाये जहां पुजारी जी ने पूजन अर्चन किया फिर वापस लेकर मन्दिर गए। वहां भजन कीर्तन की शुरुआत हुई। सबसे पहले अनिल कक्कड़ ने आओ आओ गजानन आओ, आके भक्तों का मान बढ़ाओ गणेश वंदना गायी व प्यारा सा मुखड़ा, घुंघराले केश, बांकी है चितवन, बांका है भेष भजन गाया फिर रविन्द्र मिश्रा एड ने वो छलिया नन्द को री जोगनिया बनाय गयो री..उसके बाद पार्थ सचदेवा ने मेरे दिल को छू गयी है मुस्कान तेरी प्यारे तथा शिवांश गुप्ता ने ओ वृंदावन के जादूगर तूने मेरे मन को मोह लिया… फिर देवेंद्र खुराना ने मेरे रमण बिहारी लाल, तिहारी सूरत पे बलिहार उसके बाद…कार्यवाहक प्रधान हरीश बजाज ने मेरे सिर पर रख दो हाथ अपना राधा रानी भजन गाया और अंकित सचदेवा ने राधे जू करहू कृपा की कोर भजन सुनाया। अंत मे नवीन सचदेवा ने हम जिंदगी लुटाने आये हैं तेरे दर पे तथा चोरी चोरी माखन खाय गयो री मैया तेरो कन्हैया भजन पर मटकी से निकाल निकाल कर टाफियां आदि भक्तों को बांटी गयीं और भजनों के दौरान महिलाएं एवं पुरुष भक्तों ने जमकर नृत्य किया फूलों की होली खेली गयी फिर आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया और मन्दिर कमेटी की तरफ से आशीर्वाद स्वरूप दी जाने वाली भेंट प्रधान सुशील नारंग व जगदीश गोगिया ने सतीश चंद्र गुप्ता को दी । मन्दिर के पुजारी अखिलेश शास्त्री ने बताया कि कल की प्रभात फेरी कृष्णानगर मंदिर के मीडिया प्रभारी दीप कुमार गुप्ता के परिवार की तरफ से उनके निवास चित्रा टाकीज के मोड़ के सामने लक्ष्मी नारायण मन्दिर के पीछे दिलावरगंज में होगी । उक्त अवसर पर अंकुर गुप्ता,सरिता गुप्ता,श्वेता गुप्ता, सचिन गुप्ता, शिखा गुप्ता, विकास गुप्ता, ऋषभ शुक्ला, मनीष गोगिया, दिवाकर मिश्रा, मंजू मिश्रा, कुसुम शर्मा व सुनीता शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।