जब टेंट 71 लाख..कथा कितने की ?


मशहूर कथावाचक प्रदीप मिश्रा की भागवत कथा फिरोजाबाद के जरौली कलां में बीते दिनों हुई। कथा पंडाल का ठेका 71 लाख में तय हुआ। आयोजकों ने टेंट वाले को कम रकम थमाई तो विवाद हुआ। मामला पुलिस तक पहुँचा। टूंडला थाने में पंचायत बैठी। प्रशासनिक अधिकारी भी आए। टेंट स्वामी में कहा कि कथा के चक्कर मे उसने ख़ुद कम रेट लिए हैं। आखिर, दबाब बनाकर टेंट स्वामी को 51 लाख पर राजी कर लिया गया। मौके पर आठ लाख का चेक, बाक़ी नकदी दी गई। अब समझो टेंट इतने का कथा, तो कथावाचक की फीस ??
#समझ तो गए हुइयो