इंस्टा का इश्क़.. गुजरात से रोजा ले आया कन्या

यूपी के शाहजहांपुर में रोजा इलाके का एक युवक इंस्टाग्राम पर ही दिल दे बैठा। वह गुजरात की रहने वाली नाबालिग कन्या वहां से अपने घर ले आया।

रोजा की प्रेमनगर कॉलोनी निवासी एक युवक सोशल साइट इंस्टाग्राम के डकिया जरिये गुजरात की किशोरी से संपर्क में आया। दोनों में प्रेम हो गया। दोनों की बातों का सिलसिला शुरू हो गया। किशोरी को युवक अपने घर ले आया।

किशोरी के घर नहीं लौटने में ही गुमशुदगी दर्ज कराई किशोरी की लोकेशन इत्ती दूर मिली। गुजरात पुलिस यहां आ गई। रोजा पुलिस से संपर्क किया। सहयोग से युवक व किशोरी को पकड़ लिया। । इंस्पेक्टर राजीव तोमर ने बताया दोनों को पुलिस गुजरात ले गई है।