-प्रभातफेरी के बाद बही भजनों की रसधारा
शाहजहांपुर। कृष्णानगर कॉलोनी स्थित श्री कृष्णा मन्दिर की तीसरे दिन की प्रभातफेरी में लड्डू गोपाल जी का स्वागत शनिवार को मन्दिर कमेटी के मीडिया प्रभारी दीप कुमार गुप्ता के परिवार ने अपने आवास पर किया।
उनका परिवार कृष्णानगर मंदिर से लड्डू गोपाल को गाते बजाते हुए अपने दिलावरगंज स्थित घर पर लाये। जहां पुजारी जी ने पूजन अर्चन किया, फिर भजन कीर्तन की शुरुआत हुई। सबसे पहले कार्यवाहक प्रधान हरीश बजाज ने प्रथम पूज्य गजानन की वंदना गायी व सुख भी मुझे प्यारे हैं दुख भी मुझे प्यारे हैं भजन सुनाया। रविन्द्र मिश्रा एड ने ‘तेरी अँखियाँ हैं जादू भरी बिहारी मैं तो कब से खड़ी’ । गौरव अरोड़ा ने ‘जब से तुम संग लौ लगाई मैं बड़ी मस्ती में हूँ’ भजन सुनाकर सबको भाव से भर दिया। इसके बाद शिवांश ने ‘वृंदावन प्यारो वृंदावन’ पार्थ सचदेवा ने ‘मेरी खुशियों का रहा ना ठिकाना, ओ मेरे जैसा नही कोई भी दीवाना, हमारे घर श्याम आए है’ अनिल कक्कड़ ने ‘मेरे सरकार का, दीदार बड़ा प्यारा है कृष्ण मेरा प्यारा, गोविन्द बड़ा प्यारा है’ और मनमोहन अरोरा बिट्टू ने ‘फूलों से सज रहे हैं श्री वृन्दावन बिहारी और साथ सज रही हैं बृषभानु की दुलारी’ फिर देवेंद्र खुराना ने ‘ई चमक ई दमक फुलवन मा महक सब कुछ सरकार तुमहि से है’ अंकित सचदेवा ने ‘मैंने मोहन को बुलाया है वह आता होगा’ नवीन सचदेवा ने ‘पर्दे में बैठे बैठे यूं न मुस्कुराइए आ गए तेरे दीवाने जरा पर्दा हटाइये’ और ‘चोरी चोरी माखन खाय गयो री मैया तेरो कन्हैया’ भजन सुनाया। भजनों के दौरान महिलाएं एवं पुरुष भक्तों ने जमकर नृत्य किया। फूलों की होली खेली गयी। फिर आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
मन्दिर कमेटी की तरफ से आशीर्वाद स्वरूप दी जाने वाली भेंट डॉ अनुज गोयल व प्रधान सुशील नारंग ने दीप गुप्ता के परिवार को दी । मीडिया प्रभारी दीप गुप्ता ने बताया कि कल की प्रभात फेरी रौसर कोठी निवासी प्रेम खंडूजा के परिवार की तरफ से उनके निवास पर होगी । इस अवसर पर डॉ सत्यप्रकाश मिश्रा, कथा व्यास पंडित जयप्रकाश नारायण दीक्षित,प्रतीक गुप्ता, अनूप गुप्ता गप्पी, संजीव मौर्या, पंकज गुप्ता एड, राजीव मिश्रा एड, माया प्रकाश दीक्षित एड, गोपाल रस्तोगी, सुधा गुप्ता, डॉ सिम्मी हरीश सचदेवा, अक्षय श्रीवास्तव, रिषभ शर्मा, श्रेय गुप्ता,नैमिष गुप्ता, सौरभ कटियार, प्रेम नारंग, पँडित अखिलेश शास्त्री आदि लोग उपस्थित रहे ।