दुष्कर्म में नाकाम रहने पर बच्ची की हत्या कर शव खंडहर में फेंका

पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया,पैर में लगी गोली
बदायूं। बिल्सी नगर में सात साल की बच्ची की दुष्कर्म में नाकाम रहने पर हत्या कर दी गई। आरोपी ने शव एक खंडहर में फेंक दिया। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है।
बिल्सी नगर की कक्षा तीन में पढ़ने वाली सात वर्षीय बच्ची शुक्रवार दोपहर सब्जी लाने के लिए घर से निकली थी,लेकिन फिर घर नहीं लौटी।
परिजनों ने तलाश किया तो सिटी हार्ट स्कूल के पास खंडहर में उसका शव मिला। सूचना पर एसएसपी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो एक युवक बच्ची को खंडहर की ओर ले जाता दिखा। उसकी पहचान मोहल्ला नंबर तीन निवासी जनेआलम के रूप में हुई।
आरोपी की तलाश मै थाना पुलिस के साथ ही एसओजी को भी लगाया गया। शनिवार तड़के चार बजे पुलिस ने जानेआलम को बिल्सी से बीनपुर जाने वाले मार्ग पर घेर लिया, तभी जानेआलम ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। एक गोली आरोपी के पैर में लग गई।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया है। बकौल पुलिस आरोपी ने बताया कि वह दुष्कर्म के इरादे से बच्ची को बहलाफुसला कर ले गया था। दुष्कर्म की कोशिश करने पर बच्ची शोर मचाने लगी। इस पर ईंट से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी और शव खंडहर में फेंक दिया।