उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के रहने वाले थे मैकेनिक मिलन वैरागी
बदायूं। शेखुपुर स्थित किसान सहकारी चीनी मिल में मरम्मत के दौरान मैकेनिक 28 वर्षीय मिलन वैरागी की मशीन से गिरकर मौत हो गई। वह उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के ट्रांजिट नगर के रहने वाले थे।
चीनी मिल में इन दिनों पेराई सत्र शुरू करने के लिए मशीनों की मरम्मत का काम चल रहा है। इसका ठेका उत्तरांचल डीजल वर्क कंपनी को दिया गया है। कंपनी के मैकेनिक मिलन वैरागी शुक्रवार रात जब मरम्मत का काम कर रहे थे, तभी पैर फिसलने से वह नीचे गिर गए।
गंभीर रूप से घायल मिलन को उनके साथी जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस से सूचना मिलने पर शनिवार सुबह मिलन के घरवाले यहां पहुंच गए।
किसान सहकारी चीनी मिल में मशीन से गिरकर मैकेनिक की मौत
