रायबरेली में सराफा कारोबारी की अपहरण के बाद हत्या

यूपी के रायबरेली में ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र से शुक्रवार को अपहरण करने बाद सराफा कारोबारी शोभित कौशल (21) की हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह रायबरेली-प्रतापगढ़ सीमा पर नहर किनारे एक जगह से उसका शव बरामद किया गया। शरीर पर चाकू से कई वार किए गए थे। गला भी रेता गया थ। घटना से गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया। लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोपियों के एनकाउंटर की मांग की। पुलिस अफसरों ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर दो घंटे बाद किसी तरह जाम खुलवाया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश शुरू कर दी है।
वर्जन
प्रेम प्रसंग के चलते अपहरण के बाद सराफा व्यापारी की हत्या की गई है। शुरुआती जांच में ऐसा भी लग रहा है। घटना में शामिल धर्मेन्द्र से पूछताछ कर अन्य हत्यारोपियों के बारे में तलाश की जा रही है।
-संजीव कुमार सिन्हा, एएसपी।