करवाचौथ पर बाज़ार गुलज़ार, अरबों का होगा कारोबार


नई दिल्ली। भारतीय सभ्यता का प्रतीक करवाचौथ का त्योहार रविवार को है। सुहागिनों के लिए खास महत्व रखने वाले इस त्योहार के लिए देशभर में छोटे-बड़े बाजार सज चुके हैं। इस बार करीब 22 हजार करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद जताई जा रही है। कारोबारियों का कहना है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार ज्यादा रौनक नजर आ रही है। पिछले वर्ष कुल कारोबार का आंकड़ा करीब 15 हजार करोड़ रुपये रहा था। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल बताते हैं कि पिछले दो दिनों से देश के बाजारों में खरीदारी का उत्साह नजर आ रहा है।