गुटखा खाने से मना किया, नहीं माना तो पत्नी ने दी जान

यूपी के हमीरपुर में करवाचौथ पर एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। दरअसल, निर्जला व्रत रख पत्नी ने पति से गुटखा छोड़ने की मांग की थी। इस मांग को लेकर पति-पत्नी में रात्रि पूजा के बाद काफ़ी विवाद हुआ। फिर दोनों ने रात में खाना नहीं खाया। बताया जाता है कि 12 बजे बेडरूम में पंखे से लटककर पत्नी ने अपनी जान दे दी। ये घटना जलालपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव की बताई जा रही है। पुलिस का कहना है अभी कोई जानकारी नहीं है। सूचना मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।