बदायूं जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव ढोरनपुर का रहने वाला है आरोपी अभिषेक
बदायूं। एलआईयू इंस्पेक्टर बनकर ठगी करने के आरोपी अभिषेक को संभल जिले की चंदौसी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभिषेक फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव ढोरनपुर का रहने वाला है। अभिषेक और उसके गिरोह के दो सदस्यों के खिलाफ चंदौसी कोतवाली में दो लोगों से बाइक और 23 हजार रुपये ठगने की रिपोर्ट दर्ज हुई है।
संभल जिले की चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के गांव मौलागढ़ निवासी राकेश और पंचशील कॉलोनी चादौसी के राजू ने अभिषेक और उसके दो साथियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।
राजू के मुताबिक, वह बिलारी के एक कौशल विकास केंद्र में पढ़ाते हैं। 13 अक्तूबर की शाम वह साथ में काम करने वाली बिसौली की युवती को बाइक से उसके घर छोड़ने जा रहे थे, तभी पथरा मोड़ के पास कार सवार युवकों ने रोक लिया। वे खुद को एसटीएफ और एलआईयू की टीम का सदस्य बताकर पूछताछ करने लगे। कार सवार अभिषेक ने खुद को एलआईयू इंस्पेक्टर बताया। इन लोगों ने युवती को तो उसके घर भेज दिया, जबकि राजू को जबरन कार में बैठा कर आसफपुर के जंगल में ले गए। वहां मारपीट कर उससे 23 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए और फिर छोड़ दिया।
इधर, राकेश का आरोप है कि वह 16 अक्तूबर को अपने साथ काम करने वाली युवती के संग बदायूं से लौट रहे थे, तभी अभिषेक और उसके साथियों ने रोक लिया। इन लोगों ने जेल भेजने की धमकी देकर 50 हजार रुपये देने को कहा। न देने पर बाइक छीन ली। आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
इससे पहले 08 अगस्त को अभिषेक और उसके साथियों के खिलाफ बिसौली कोतवाली में 5.57 लाख रुपये ठगने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। आरोप था कि अभिषेक और उसके साथियों ने एक होटल में लड़की के साथ बनाई गई वीडियो वायरल कर ठगी की थी। आरोप है कि अभिषेक लोगों को डराने-धमकाने और उनपर रौब गालिब करने के लिए पुलिस से नजदीकी बनाकर रखता था। फैजगंज बेहटा थाने के प्रभारी रहे चरण सिंह राणा के साथ उसकी नजदीकियां सुर्खियों में रही हैं।
एलआईयू इंस्पेक्टर बनकर ठगी करने वाला चंदौसी में गिरफ्तार
