राजकीय छात्रावास को गिराने के निर्देश

शाहजहांपुर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने राजकीय इण्टर कालेज के पुराने जर्जर छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने पुराने जर्जर छात्रावास को ध्वस्तीकरण कराकर उसके स्थान पर डिजिटल लाइब्रेरी कम स्टडी सेन्टर का निर्माण कराने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक को दिए।
जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी निरीक्षण के दौरान राजकीय छात्रावास भवन, परिसर एवं कमरों की स्थिति आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने छात्रावास में रह रहे छात्रों से भी वार्ता कर व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। छात्रावास के कमरों की रंगाई पुताई एवं तख़्त सहित आदि व्यवस्था न होने पर नाराज़गी जताई और यहां व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्रावास आने जाने वाले रास्ते को भी सही कराया जाए।
इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट प्रेवेन्द्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार आदि मौजूद रहे।