जिम ट्रेनर ने युवती से की हरकत


0जिम स्वामी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

शाहजहांपुर। चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हुंडालखेल स्थित वंडर फिटनेस जिम पहुँची दो बहनों में से छोटी बहन के साथ अश्लील हरकत की गईं। आरोप है कि अश्लील हरकत करने का विरोध करने पर जिम ओनर ट्रेनर फैसल ने आपस में बैठकर बात सुलझाने की बात कही, लेकिन जब युवतियां नहीं मानीं तो जान से मारने की धमकी भी दी गई। शहर क्षेत्र की ही रहने वाली युवतियों की मां ने जिम के स्वामी ट्रेनर फैसल के खिलाफ चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। घटना की ख़बर मिलते ही शहर कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुँची, जहाँ जिम परिसर में कैमरे भी नही लगे थे, पुलिस ने आरोपी फैसल को हिरासत में लिया है।