शाहजहांपुर। कृष्णानगर के श्री कृष्णा मन्दिर की छठे दिन की प्रभातफेरी के आयोजक रहे विशाल ग्रोवर अपने परिजनों के साथ लड्डू गोपाल व राधा रानी को मन्दिर से प्रातः अपने आवास पर लाये। पूजा अर्चना के बाद गजानन की वंदना के साथ भजन कीर्तन की शुरुआत हुई।
कार्यवाहक प्रधान हरीश बजाज ने प्रथम पूज्य गणेश जी की स्तुति “गाइये गणपति जगवंदन,शंकर सुवन भवानी के नंदन” गायी। रविन्द्र मिश्रा एड ने “मेरे कीर्तन में पधारो घनश्याम, रंगीले मोहन सांवरिया भजन गाया और अनिल कक्कड़ ने “लड़ फड के तेरा श्यामा हुण छड़या नही जांदा” भजन सुनाया। शिवांश गुप्ता ने “सांवरे सांवरिया की प्यारी बन जाऊंगी, मुरली की धुन सुन के मैं तो नाचूंगी”, भजन सुनाया फिर गौरव अरोड़ा ने “मुझको राधा रमण, करदो ऐसा मगन, रटूं मैं तेरा नाम, मैं आठों याम” भजन गाया। देवेन्द्र खुराना, अंकित सचदेवा, नवीन सचदेवा ने भजन सुनाए। भजनों के दौरान महिलाएं एवं पुरुष भक्तों ने जमकर नृत्य किया फूलों की होली खेली गयी। भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। मन्दिर कमेटी की तरफ से आशीर्वाद स्वरूप दी जाने वाली भेंट प्रधान सुशील नारंग व डॉ हरीश सचदेवा व अजय सक्सेना ने विशाल ग्रोवर के परिवार को दी ।
मीडिया प्रभारी दीप गुप्ता ने बताया कि कल की प्रभात फेरी का स्वागत राजेन्द्र गुप्ता व घनश्याम गुप्ता द्वारा दलेलगंज स्थित राम मंदिर पर किया जाएगा ।