ट्रेन में मोबाइल चोरी करने वाले दो पकड़े


यूपी के शाहजहांपुर में जीआरपी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जीआरपी पुलिस ने चलती ट्रेन में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरों के पास से मोबाइल भी बरामद हुए हैं।
जीआरपी पुलिस को एक बड़ी सफलता उस वक्त हाथ लगी जब पुलिस उपाधीक्षक रेलवे हरिकेश यादव के नेतृत्व वाली टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर रेलवे प्लेटफार्म नंबर एक के पूर्व से लकड़ी वाले पैदल पुल के पास से हरिओम शुक्ला व गोविंद श्रीवास्तव को वीवो मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया यह लोग चलती ट्रेन में यात्रियों का सामान व पर्स अटैची आदि चोरी कर लेते थे। चोरों को पकड़ने वाली टीम उप निरीक्षक सिद्दीकी की टीम में कांस्टेबल आदेश कुमार, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार ,हेड कांस्टेबल अभिमन्यु, हेड कांस्टेबल अनुज कुमार आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।