दरवाजे पर पेशाब करने से मना किया तो घर में घुसकर लाठी से पीटा

बदायूं। उझानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम संजरपुर बालजीत में दरवाजे पर पेशाब करने से मना करने पर एक ग्रामीण और उसकी मां व बहन को लाठी से पीटकर घायल कर दिया गया। इस मामले में एक महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
संजरपुर के विक्रम सिंह की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि मंगलवार रात वह अपने घर में बैठे खाना खा रहे थे तभी था तभी पड़ोसी जयवीर वहां आकर उनके दरवाजे पर पेशाब करने लगा। मना करने पर उसने अपने बेटे राधेश्याम और बहन पूनम को लाठी-डंडे लेकर बुला लिया। इसके बाद इन लोगों ने विक्रम के घर में घुसकर विक्रम, उनकी मां लज्जा देवी और बहन जोनिस को पीटकर घायल कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंची तो आरोपी भाग गए।