–दोस्तो के साथ मिलकर अपने ही परिवार से मांगी 2 लाख रुपए की फिरौती
-शाहजहांपुर पुलिस ने घटना का राजफाश करते हुए सभी को किया गिरफ्तार
यूपी के शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र से एक अनोखा मामला सामने आया है, यहां एक छात्र ने अपने परिवार से पैसे ऐंठने के लिए अपने ही अपहरण की साजिश रच डाली। संजीव कुमार त्यागी जो कि बरेली के सिद्धि विनायक कॉलेज में पढ़ता है, उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर यह साजिश रची।
#संजीव 21 अक्तूबर को घर से कॉलेज जाने के लिए निकला था, लेकिन इसके बाद से उसका पता नहीं चला। उसके भाई अखिल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि संजीव का किसी अज्ञात व्यक्ति ने अपहरण कर लिया है। पुलिस ने सर्विलांस और एसओजी की मदद से छात्र की तलाश शुरू की।बुधवार को अपहरणकर्ता ने अखिल को फोन करके 2 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया और संजीव को बरामद कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि संजीव ने परिवार से पैसे ऐंठने के लिए अपने अपहरण की साजिश रची थी।
उसे अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए पैसे चाहिए थे।
उसने इस साजिश में अपने दोस्तों को भी शामिल किया था।
पुलिस ने संजीव और उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया है।