यूपी के शाहजहांपुर अंतर्गत थाना तिलहर पुलिस व खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने मोहल्ला सलेमाबाद पट्टी में अली हसन के गोदाम पर छापा मारकर नकली पान मसाला, गुटखा, चायपत्ती व बीड़ी बरामद की है।
बरामद माल को ये लोग नकली बनाकर ब्रांडेड कम्पनियों के मार्का लगाकर मशीन से पैकिंग करके बेचते थे। पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जो कि जिला उन्नाव के थाना गंगाघाट के मोहल्ला शुक्लागंज के रहने वाले अनूप चौरसिया और जिला कानपुर के थाना कलेक्टरगंज पूर्वी क्षेत्र के रहने वाले कमल कश्यप हैं। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में नकली किशोर पान मसाला, गगन पान मसाला, किशोर पान मसाला मार्का के सैकड़ों पैकेट, गुटखे के सकड़ों पैकेट तथा ताजा चायपत्ती, खुशबु ऑयल, अनवार बीड़ी, घोडा बीड़ी आदि मार्का के सैकड़ों पैकेट, छोटा-बडा कम्पयूटरााईज कांटा, पैकिंग मशीन, तम्बाकू आदि के साथ नकली सामान बनाने की सामग्री और उपकरण भी बरामद किए हैं।
दोनों ने बताया कि वो खुला माल लेकर माल तैयार करते हैं और उनकी पैकिंग करके विभिन्न कम्पनियों का फर्जी मार्का लगाकर बाजार में बेचते हैं। जिसका उनके पास कोई लाइसेंस भी नहीं है। सीओ तिलहर अमित चौरसिया ने बताया कि दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।