बदायूं। औषधि निरीक्षक ने बुधवार को उघैती थाना क्षेत्र के गांव शरह बघौली में छापा मारा। यहां बुधवार आर्यन मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के चलता मिला। टीम ने मेडिकल स्टोर से करीब एक लाख रुपये कीमत की दवाएं कब्जे में लेकर सील कर दी हैं। मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ उघैती थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
शरह बघौली गांव में अवैध रूप से मेडिकल स्टोर का संचालन होने और संचालक के क्लीनिक भी चलाने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई थी। कार्रवाई का आदेश मिलने पर ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद ने पुलिस टीम के साथ छापा मारा। मेडिकल स्टोर संचालक लाइसेंस नहीं दिखा सका। इस पर मेडिकल स्टोर सील कर दिया गया।