ट्यूबवेल के स्टार्टर में करंट आने से युवा किसान की मौत

बदायूं। उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव महरौली में फसल की सिंचाई करने गए युवा किसान की ट्यूबवेल चालू करते समय करंट लगने से मौत हो गई।
महरौली के 25 वर्षीय सुरजीत बुधवार रात फसल की सिंचाई करने खेत पर गए थे। उन्होंने ट्यूबवेल चालू करने के लिए जैसे ही स्टार्टर को छुआ, तभी उन्हें तेज करंट लग गया। इससे वह बेहोश होकर गिर गए। कुछ देर बाद आसपास खेतों पर मौजूद लोग वहां पहुंचे तो उन्होंने सुरजीत के परिजनों को खबर दी।
परिजन तुरंत ही सुरजीत को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन पोस्टमार्टम न कराने की बात कहकर शव लेकर चले गए।