गोरखपुर में पुलिस पर हमला, रेप के आरोपित को छुड़ाया


यूपी के गोरखपुर में रेप के वांछित को पकड़ने गई पुलिस पर हमला कर लोग आरोपित को छुड़ा ले गए। पुलिसकर्मियों पर पथराव,डंडे से पहमला किया गया। पथराव में दारोगा सचिन कुमार,सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। कई ने तो भागकर जान बचाई। सूचना पर पहुंचे सीओ कैम्पियरगंज और थाने की फोर्स लेकर वहां पहुँचे। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में कराया भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपित की मां समेत तीन कोगों को हिरासत में लिया है। आरोपित राहुल सहित उसके परिवार के पुरुष भागे हुए हैं। गोपालगंज के टोला भरोहिया इलाके में पुलिस ने धरपकड़ शुरू कर दी है। लोग कहते सुने गए कि जब मुख्यमंत्री के घर में पुलिस की ये दुर्गति है, तो प्रदेश का हाल समझा जा सकता है।