यूपी के शाहजहांपुर में थाना पुवायाँ पुलिस व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने नकली खोया(मावा) की फैक्ट्री पर छापेमारी कर करीब 250 किलोग्राम नकली मावा बरामद कर नष्ट कराया।
गत 23 अक्टूबर को सांयकाल गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि जंगवीर कुमार पुत्र रामनिवास निवासी ग्राम बिरसिंगपुर थाना राजेपुर जिला फरुखाबाद अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर मुहल्ला कसभरा मठिया पर अवनीश शुक्ला के किराये के मकान मे नकली खोया बना रहा है। इस सूचना पर पुलिस बल अवनीश शुक्ला के मकान पर पहुँचा, तो करीब 250 किलोग्राम नकली खोया व बनाने के उपकरण सहित अजीत सक्सेना पुत्र ब्रजेश सक्सेना निवासी ग्राम सुजातपुर थाना सेहरामऊ दक्षिणी, आयुष पुत्र पवन कुमार निवासी काशीराम नगर पुवायाँ, हेमा पत्नी जंगवीर कुमार निवासी ग्राम बिरसिंगपुर थाना राजेपुर फर्रुखाबाद को बनाते हुए पाया गया। सूचना पर बागीश मनी त्रिपाठी, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शाहजहाँपुर, अनिल प्रताप सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी, मनोज कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौके पर आए। दो सैम्पल, स्किम्ड मिल्क पाउडर एक सैम्पल, वनस्पति एक सैम्पल लिया गया तथा मौके पर मिला युज्ड व अनयूज्ड माल सील सर्वमोहर कर जंगवीर कुमार उपरोक्त के मकान पर जंगवीर कुमार की पत्नी हेमा के सुपुर्द कर सुरक्षित रखवाया गया। बरामद करीब 250 किलोग्राम नकली खोया को नष्ट कराया गया। मौके से लिए गये सैम्पल को परीक्षण हेतु खाद्य विश्लेषण प्रयोगशाला भेजा गया।