जब अमेरिका में फ़ूड एजेंसियों की खासी धमक है, तब वहां नामी गिरामी कंपनी के फ़ूड प्रोडक्ट का ये हाल है तो भारत में तो वहीं से सप्लाई है। वाशिंगटन के अख़बार के अनुसार मैकडोनाल्डस के बर्गर खाने से संक्रमण फैल गया। 49 लोग बीमार हो गए। 10 लोगों को भर्ती कराया गया। इनमें एक की मौत भी हो गई। कंपनी के अन्य प्रोडक्ट को जांच के लिए भेजा गया है। जागरूक लोगों ने मुकदमा भी दर्ज कराया है।