बदायूं। काम में लापरवाही की शिकायत पर उझानी नगर पालिका परिषद के जलकल प्रभारी नफीस अहमद सैफी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई बृहस्पतिवार को चेयर पर्सन पूनम अग्रवाल के आदेश पर ईओ अब्दुल शबूर ने की।
ईओ ने बताया कि नफीस के अपना कार्य ठीक ढंग से न करने की कई दिनों से शिकायतें मिल रही थीं। जांच में आरोप सही पाए जाने पर नफीस को निलंबित कर दिया।उनके पटल का अतिरिक्त कार्यभार सफाई व खाद्य निरीक्षक हरीश त्यागी व लिपिक तौसीफ अहमद को सौंप दिया गया है।
काम में लापरवाही की शिकायत पर उझानी नगर पालिका के जलकल प्रभारी निलंबित
