आवारा पशुओं का निस्तारण न हुआ तो करेंगे भूख हड़ताल


-हिंदू महासभा ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

शाहजहांपुर अखिल भारत हिंदू महासभा ने नगर एवं ग्रामीण में छुट्टा पशु के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम नगर मजिस्ट्रेट को दिया। ज्ञापन के माध्यम से जिला अध्यक्ष अजय ठाकुर ने नगर मजिस्ट्रेट को बताया कि छुट्टा पशु सड़क पर कूड़ा, पन्नी खाते हैं। रात में हाईवे व सड़क किनारे झुंड बनाकर बैठे मिल जाएंगे, जिससे आए दिन दुर्घटना हो रही है। लोग चोटिल हो रहे हैं। कई लोगों की सड़क हादसे में मृत्यु तक हो गई है। फिर भी प्रशासन जाग नहीं रहा है।
संगठन मंत्री नीरज बाजपेई ने कहा सरकार द्वारा आदेशित किया गया है की गाय की मृत्यु उपरांत उनको नगर निगम के माध्यम से गड्ढा खुदवा कर मिट्टी में दबाया जाएगा, परंतु ऐसा नहीं हो रहा है। गायों की मृत्यु उपरांत सड़क किनारे अथवा खेतों के किनारे डाल दी जाती हैं। आवारा जानवर उनको नोंचते हैं। ज्ञापन में कहा गया कि अगर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गौशालयों से संबंधित सरकार के आदेश को पूर्णतया पालन में नहीं लाया गया तो संगठन अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ जाएगा। संगठन गायों के साथ अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगा
इस अवसर पर विजय कुमार सक्सेना, अरुण टंडन, गौरव कुमार सिंह, प्रभाकर वर्मा, बृज किशोर, रामअवतार गुप्ता, मनोज कुमार, सुधीर सक्सेना, श्रवण तिवारी, वरुण जोशी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।