शाहजहांपुर। लखनऊ 112 मुख्यालय के सौजन्य से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश सरकार से पंजीकृत संस्था अनुकृति नाट्य मंच के कलाकारों ने जिले भर नुक्कड़ नाटक किए। टीम ने जागरूकता के कार्यक्रम पेश किए। मार्ग दुर्घटना, आग लगना, घरेलू हिंसा, छात्र-छात्राओं व महिलाओं के साथ छेड़खानी सहित अन्य आपातकालीन मामलों को नाटक के माध्यम से प्रस्तुत कर 112 की त्वरित कार्रवाई को प्रदर्शित किया।
टीम लीडर संजीव कुमार ने बताया थाने में पुलिस कर्मियों की उपलब्धता के अनुसार पिकेट ड्यूटी हुआ करती थी। मौजूदा समय में भी होती है। मार्ग पर सुनसान क्षेत्र में बदमाश किसी भी राहगीर को अकेला पड़ लूट लिया करते थे, पर अब 112 वहां हर कुछ दूरी पर मौजूद है। इसके लिए पीड़ित 112 डायल करें और सरकार के इस महत्वपूर्ण सुविधा से अपना बचाव कर सकता है। अगर कोई भी गलत जानकारी देता है, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाती है।
112 नोडल प्रभारी संजय कुमार ने बताया 15 से 25 अक्टूबर के मध्य नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान नाटक में संजीव कुमार, अभिनय अग्निहोत्री, नीरज सक्सेना, अंशु, आदित्य मिश्रा, मुस्कान दीक्षित, साक्षी, नंदिनी, सोना व कोमल शामिल रहीं। अभियान में 112 प्रभारी अरुण कुमार व सर्वेश आदि का सहयोग रहा।