बदायूं। पांच साल की रिजवाना बीमार थी। बृहस्पतिवार को पिता उसे दवा दिलाने बाइक से डॉक्टर के पास ले जा रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। हादसे में बच्ची की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सहसवान तहसील के गांव भीकमपुर टप्पा जामनी निवासी नाजिम की पांच साल की बेटी रिजवाना कई दिनों से बीमार थी। बृहस्पतिवार को नाजिम अपनी पत्नी शाइस्ता और तीन साल के बेटे तैमूर के साथ रिजवाना को दवा दिलाने के लिए बाइक से सहसवान ले जा रहे थे।
कछला रोड पर उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से भिड़ गई। दूसरी बाइक पर गांव सालिगनगला निवासी तौहीद और उनके मौसेरे भाई अलफैज सवार थे। कछला रोड पर स्थित कोल्ड स्टोर के पास दोनों बाइकों की भिड़ंत में सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए जबकि रिजवाना की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
दवा के लिए डॉक्टर के पास नहीं पहुंच सकी बीमार बच्ची, रास्ते में ही हादसे ने ले ली जान
