बदायूं। यहां गांधी ग्राउंड में बृहस्पतिवार रात रामलीला के मंच पर संगीत संध्या और दीप महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें सिने जगत के प्रख्यात हास्य और चरित्र अभिनेता असरानी ने शिरकत की।
उप्र सिने आर्टिस्ट एण्ड वर्कर्स फोरम के इस आयोजन का भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने उद्घाटन किया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। असरानी जब मंच पर आए तो पूरा पंडाल तालियों से गूंज उठा। असरानी ने फिल्म शोले के चर्चित डायलॉग हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं और हमारी जेल में सुरंग आदि सुनाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
इस दौरान शहर विधायक महेश गुप्ता, पूर्व विधायक आबिद रजा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष फात्मा रजा, रजनी मिश्रा, सुमित मिश्रा, धीरज सक्सेना समेत शर के तमाम गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
असरानी ने फिल्मी डायलॉग सुनाकर खूब हंसाया
