हाइवे पर ई रिक्शा पूरी तरह प्रतिबंधित करने के निर्देश


-डीएम ने ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए निर्देश
-हाइवे पर अनावश्यक कट बंद करने के को कहा
-जानवरों को संरक्षित करने के साथ सींग पर रिफ्लेक्टर लगाएं

शाहजहांपुर। जिलाधिकारी डीपी सिंह ने महानगर की यातायात व्यवस्था को सुगम करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा की।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में हाईवे पर ई-रिक्शा का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित करने के निर्देश दिए।
पुलिस विभाग एवं मार्ग निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया गया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुये जनपद के मुख्य मार्गों पर दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों को चिन्हित कर सुधार कार्य कराये जाएं। आवश्यकता अनुसार साइन बोर्ड लगाने तथा आवश्यकता अनुसार जेब्रा क्रॉसिंग बनाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा एनएच पर अनावश्यक कट बंद किए जाएं। डीएम ने नगर मजिस्ट्रेट को बरेली मोड़, हरदोई बाईपास के चौड़ीकरण सौंदर्यकरण करने हेतु प्रस्ताव तैयार करने को कहा। सीवीओ को एनएच पर पाए जाने वाले निराश्रित गौवंशों को संरक्षित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साथ ही उनके सींगों पर रिफ्लेक्टर भी लगाए जाएं।
बैठक में अपार जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पांडे, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।