छह साल की बच्ची से तांत्रिक ने किया दुष्कर्म


लखनऊ। एक तांत्रिक ने छह साल की बच्ची से दुष्कर्म किया। गुस्साए परिजनों ने तांत्रिक की लाठी से जमकर पिटाई कर दी।

पुलिस नक अनुसार, मोहनलालगंज का रहने वाले तांत्रिक मैकूलाल रावत ने अपनी झोपडी मे लेजाकर बच्ची के साथ किया दुष्कर्म किया। बच्ची को ढूंढते हुए लोग जब तांत्रिक की झोपडी पहुँचे तो भाग गया। बाद मे गांव मे एक जगह उसके होने की सूचना मिली। गुस्साए परिजन ने लाठी लेकर वहां पहुँचे। उसे पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया। मोहनलालगंज पुलिस आरोपी तांत्रिक को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है।