‘येलो हाउस’ को मिली ओवरऑल ट्रॉफी


#लीड कॉन्वेंट में तीन दिवसीय वार्षिक खेल दिवस का समापन

शाहजहांपुर। लीड कान्वेंट स्कूल मे चल रहे तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का शनिवार को समापन हो गया। येलो हाउस ने सर्वाधिक अंक हासिल कर ओवरऑल ट्रॉफी हासिल की।

समापन सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्रुप कैप्टन प्रमोद गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि सहयोग संस्था की टीम एवं स्कूल की प्रधानाचार्या तराना जमाल एवं निदेशक मोहम्मद जमाल ने किया। तत्पश्चात खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया। विद्यार्थियों ने खेल भावना से भाग लेने की शपथ ली।

कक्षा छह की हर्डल्स मे रघुराज,अहमर, सैयद उमर प्रथम, विहान गुप्ता,अक्षत एवं आनन वर्मा द्वितीय, इनाया फातिमा तृतीय रहे। कक्षा सात की हर्डल्स में तंजीला,ताल्हा,हरम प्रथम, अभिनव सक्सेना, असरा द्वितीय, अवनी गुप्ता एवं वंश गुप्ता तृतीय रहे। कक्षा 8 की हैंडल्स में अमन अहमद खान एवं मदिया खान प्रथम, सक्षम यादव एवं रौनक सिंह द्वितीय अदीब एजाज एवं मानसी वर्मा तृतीय रहे। कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के स्किपिंग में रौनक सिंह, मानसी एवं नबा खान प्रथम, मदिया, शुमैला, जोया द्वितीय अमुक्ता तृतीय रही। खो खो में ग्रीन हाउस विजेता येलो हाउस उपविजेता रहा एवं येलो हाउस विजेता एवं ब्लू हाउस उपविजेता रहा।

अंत में विभिन्न वर्गों के विजेताओं व उपविजेताओं को पुरस्कृत किया गया। सहयोग संस्था के संरक्षक अनिल गुप्ता, महासचिव निखिल महेंद्रु , महेंद्र दुबे, डॉक्टर पुनीत मनीषी, विकास सक्सेना, शिवम वर्मा, स्तुति गुप्ता, रजनी गुप्ता, शालू यादव आदि ने अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया। प्रधानाचार्या तराना जमाल एवं निदेशक मोहम्मद जमाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।