-12 साल बाद टेस्ट सीरीज हारा भारत
पुणे। रोहित-गंभीर की टीम को 113 रन से पराजय मिली। ये पहले मौका है जब भारतीय टीम कीवी टीम के आगे पूरी तरह नतमस्तक नज़र आई। घरेलू मैदान पर शेर रहने वाली टीम पूरी तरह ढ़ेर हो गई। सेटनर की स्पिन का कोई तोड़ नहीं निकाल पाई पूरी टीम।
यही वजह रही कि भारतीय टीम अपने घर में 12 साल बाद कोई टेस्ट सीरीज हारी है। इसी के साथ घरेलू जमीन पर लगातार 17 टेस्ट सीरीज जीतने के बाद जीत का यह सिलसिला टूट गया। पिछली बार टीम इंडिया को 2012-13 में इंग्लैंड ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था। उसके बाद भारत ने लगातार 18 सीरीज जीतीं। हालांकि, न्यूजीलैंड ने अब टीम इंडिया को हराकर यह सिलसिला तोड़ दिया।
पहला टेस्ट जीतने के साथ ही न्यूजीलैंड ने 36 साल बाद भारत में कोई टेस्ट मैच जीता था। अब उसने पहली बार भारत में कोई टेस्ट सीरीज अपने नाम की है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 1955 में खेला गया था और 69 साल के दोनों देशों के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार न्यूजीलैंड की टीम ने भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीती है।