सिटी पार्क में छतों पर उगाई जाएंगी सब्जियां


-डीएम ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर किया कॉलोनी का चयन

शाहजहांपुर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह कुछ नया करने के लिए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। उसमें एक है ‘हर घर सब्जी योजना’ । इसके तहत छतों पर गमलों में ऑर्गेनिक सब्जी उगाने का कॉन्सेप्ट है। डीएम ने इसकी पहल की है। महानगर के पॉश कॉलोनी सिटी पार्क को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चुना है।
इसी सिलसिले में शाम को सिटी पार्क में निवासियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि आज के युग में नई नई बीमारियों के जन्म लेने का कारण है प्राकृतिक खान पान से दूर हो जाना है। तमाम तरह के कैंसर का कारण है रसायन युक्त फलों और सब्जियों का उपभोग। जिलाधिकारी ने कहा कि ऑर्गेनिक और हाइड्रोपोनिक पद्धति के माध्यम से हम सपने बालकनी, घर के आगे आंगन, और अपनी छतों पर भी ऑर्गेनिक खेती करके अपने खाने भर की फल और सब्जियां उगा सकते हैं। किचन गार्डन का कांसेप्ट से हम लोगों को पेस्टिसाइड फ्री वेजिटेबल प्राप्त हो सकता है और पूरे वर्ष हम ऐसा प्लान करें, जिससे हमें बिना केमिकल ऐड वाली सब्जियां मिलती रहें।
कृषि विशेषज्ञ ने किचन गार्डन का कॉन्सेप्ट के संबंध में बताया कि पेस्टिसाइड फ्री वेजिटेबल प्राप्त करना के लिए जो हमारा टेरेस है उसे गार्डन बना सकते हैं। कुछ पुदीना, बैंगन, भिंडी इत्यादि के पौधे लगाकर घर पर ही रसायनमुक्त सब्जियां उगा सकते हैं। इस तरह की खेती के लिए अत्यधिक मेहनत करने की आवश्यकता नहीं होती है, इसमें बस गमले को रिपौर्टिंग करना होता है। कई पौधे 4- 5 साल भी चल जाते हैं। साथ ही उन्होंने कम्पोस्टिंग, ऑर्गेनिक बेस्ट, डीकंपोजिंग के विषय में जानकारी दी।
जिला उद्यान अधिकारी द्वारा सब्जियों की खेती छत पर कैसे की जाए के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। जिला कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा जैविक विधि से कीट एवं रोग की रोकथाम के विषय में जानकारी प्रदान की। रामवीर सिंह प्रगतिशील कृषक द्वारा छत पर खेती का डेमोंस्ट्रेशन किया गया।बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, एडीएम प्रशासन, सिटी मैजिस्ट्रेट के अलावा कॉलोनी के संचालक मौजूद रहे।
उपस्थित रहे।