बदायूं। ओरछी चौराहे पर धान की बोरी लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक पर पलट गया। हादसे में बाइक सवार दो युवक की मौत हो गई।
बरेली के बिशारतगंज निवासी नवप्रभात व पंकज शुक्रवार शाम किसी काम से चंदौसी जा रहे थे। ओरछी चौराहे पर एक ट्रक और लोडर आमने-सामने आ गए। बचने के चक्कर में ट्रक चालक संतुलन खो बैठा और ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक पर पलट गया। ट्रक पलटते ही बाइक सवार नव प्रभात और पंकज धान की बोरियों के नीचे दब गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे बोरियों हटवाकर दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत ही और उनकी शिनाख्त कराई।
बाइक पर पलटा धान लदा ट्रक, दो युवकों की मौत
