जहर खाने से महिला की मौत, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

बदायूं। बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव पहाड़पुर में एक महिला की संदिग्ध हालात में जहर खाने से मौत हो गई। मायके वालों के हत्या का आरोप लगाने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस के मुताबिक गांव पहाड़पुर की आशा देवी (44) पत्नी महावीर ने बीते शुक्रवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में कोई जहर खा लिया। इससे उनकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन परिजन उन्हें इलाज के लिए निजी चिकित्सक के यहां ले गए। हालत में कोई सुधार न होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां शनिवार सुबह आशा की मौत हो गई। मायके वालों की सूचना पर पहुंचे एसआई रामवीर सिंह ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।