कानपुर में रियल ‘दृश्यम’…डीएम कंपाउंड के पास महिला को दफ़नाया


उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। अजय देवगन की चर्चित फिल्म फिल्म ‘दृश्यम’ का कथानक सामने आ गया है। ‘दृश्यम’ में युवक की हत्या के बाद उसका शव पुलिस स्टेशन के नीचे ही गाड़ दिया जाता है.. कुछ ऐसा ही हुआ कानपुर में जहां बिजनेसमैन की खूबसूरत की पत्नी का कंकाल सबसे सुरक्षित जगह जिलाधिकारी कंपाउंड के पास मिला है। देर रात तक खोदाई करके कंकाल को निकाला गया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है।

घटनाक्रम के अनुसार, सिविल लाइंस में रहने वाले कारोबारी राहुल गुप्ता ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी पत्नी एकता गुप्ता 24 जून 2024 से लापता है। वो रोज की तरह ग्रीन पार्क के पास स्थित जिम गई थी और उसके बाद नहीं लौटी है। राहुल ने आशंका जताई थी। उसका ये भी आरोप था कि जिम ट्रेनर विमल सोनी ने ही नशीला पदार्थ खिलाकर उनकी पत्नी को अगवा कर लिया और पैसे जेवरात लेकर भाग गया है।
अगले दिन पुलिस ने विमल की कार बरामद कर ली थी उसमें कुछ सामान के अलावा नए सिम कार्ड का जैकेट भी मिला था, जिससे यह आशंका जताई गई थी कि दोनों ने अपना सिम बदल लिया है। उसके बाद से पुलिस लगातार विमल सोनी और एकता की खोज में जुटी ही थी। शनिवार को पुलिस ने राहुल गुप्ता को बताया कि आरोपी विमल सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि विमल पहले गुमराह करता रहा, लेकिन जब उससे क्रॉस सवालात किये गए, तो वह अपने बनाए जाल में ही उलझ गया। बाद में उसने कुबूल किया कि कार में ही उसका एकता से झगड़ा हुआ था। गुस्से में आकर उसने पंच मार दिया। एकता बेसुध हो गई। उसने उसे मारकर डीएम कंपाउंड के पास दफना दिया। बाद में वह भाग निकला।