बीयर की चार केन लेकर लेखपाल ने लगाई जाति प्रमाणपत्र पर रिपोर्ट

लेखपाल का बीयर लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
मामला संज्ञान में आने पर एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही
बदायूं। दातागंज तहसील के एक लेखपाल द्वारा जाति प्रमाणपत्र पर रिपोर्ट लगाने के लिए आवेदक से बीयर की चार केन लेने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दातागंज तहसील क्षेत्र के गांव बेलाडांडी निवासी सौरभ सिंह को रेलवे में नौकरी के लिए आवेदन करना था। इसके लिए उन्हें जाति प्रमाणपत्र की जरूरत थी। प्रमाणपत्र के ऑनलाइन आवेदन करने के बाद सौरभ ने उस पर रिपोर्ट लगवाने के लिए हलका लेखपाल से संपर्क किया तो उसने रिश्वत में बीयर की चार केन देने को कहा। बोला- उसके काम करने का तरीका अलग है।
सौरभ ने जब दुकान से बीयर की केन ले जाकर लेखपाल को दीं, तभी किसी ने मोबाइल से वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस मामले में एसडीएम दातागंज का कहना है कि उन्हें शिकायत मिली है। पांच कर कार्रवाई की जाएगी।