युवाओं को उद्योग के लिए प्रयासरत: अरविंद


-आईटीआई में हुआ दीक्षान्त समारोह

शाहजहांपुर। आईटीआई में रविवार को दीक्षान्त समारोह का आयोजन संस्थान के सभागार में किया गया। दीक्षान्त समारोह कार्यक्रम में अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा, अगस्त-2024 में उत्तीर्ण व मेधावी, प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षार्थियों को राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रमाण-पत्र, प्रशस्ति पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक अरविंद कुमार सिंह ने सभी का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा अगस्त, 2024 में सम्मिलित होकर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले जनपद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, शाहजहाँपुर, जलालाबाद एवं पुवायाँ के प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण-पत्र, प्रशस्ति पत्र तथा मेडल देकर सम्मानित किया।
विधायक ने कहा कि सभी को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहना चाहिए। हमारी सरकारें समय समय पर अनेक योजनाएं लाती है। जिनकी जानकारी लेकर सभी प्रशिक्षार्थी लाभ ले सकते है। साथ ही उन्होने कहा कि हमारा प्रयास है कि रोजगार हेतु अधिक से अधिक उद्योगो को जनपद शाहजहाँपुर में स्थापित कराये जायें। जिस हेतु प्रदेश एवं भारत सरकार से बार-बार अनुरोध किया जाता है। जिससे आईटीआई पास अभ्यार्थियों को अपने ही जनपद में रोजगार के अवसर मिल सकें।
इससे पहले प्रधानाचार्य नागेन्द्र सिंह एवं वरिष्ठ कार्यदेशकों तथा वरिष्ठ अनुदेशकों द्वारा उन्हें बुके देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात माननीय विधायक जी द्वारा माँ सरस्वती कि चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। प्रशिक्षार्थियों द्वारा मां सरस्वती वंदना का गायन किया गया। स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
समारोह में कार्यक्रम प्रभारी राजीव कुमार सिंह, कार्यदेशक सोमिन्द्र कुमार, प्रभारी कार्यदेशक कृष्ण कुमार, अनुदेशक ब्रहम्म पाल, अनुदेशक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन राजीव कुमार सिंह, कार्यदेशक, संजय कुमार सिंह, अनुदेशक तथा मनोज शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के अन्य कर्मचारी राजेन्द्र कुमार, कार्यदेशक, वीरेन्द्र कुमार अनुदेशक, शरदवीर सिंह, प्रशान्त कुमार, अनुदेशक, शोभना दीक्षित, मैनेजर, अवनीश कुमार, अतिथिवक्ता, राजकुमार, वरिष्ठ सहायक आदि समस्त कर्मचारियों का सहयोग रहा।