चाचा की शादी से लौट रहे संभल के युवक की सड़क हादसे में मौत

बदायूं। चाचा की शादी से लौट रहे संभल के युवक की बाइक को किसी वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में युवक की मौत हो गई।
हादसा फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में सैदसराय गांव के पास शनिवार रात तकरीबन साढ़े तीन बजे हुआ। संभल जिले के थाना कुढ़ फतेहगढ़ इलाके के खटेटा गांव में रहने वाले राजकुमार का बेटा अनिकेत (18) अपने चाचा की शादी में शामिल होने बाइक से शहर के थाना सिविल लाइंस इलाके में स्थित बुधबिहार कालोनी में 26 अक्टूबर को आया था। यहां के मैरिज लान में हुए कार्यक्रम में वह शामिल हुआ। जबकि रात लगभग दो बजे वापस अपने घर रवाना हो गया।
मुरादाबाद-फर्रुखाबाद हाइवे पर सैदसराय गांव के पास अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में अनिकेत की मौके पर मौत हो गई। पुलिस वहां पहुंची और शव को मोर्चरी पहुंचवाया। जबकि जेब में मिले मोबाइल के जरिये परिजनों को हादसे की जानकारी दी। परिजन भी रोते-बिलखते यहां पहुंच गए। वहीं शादी का माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया है।