बदायूं। उघैती थाना क्षेत्र के गांव स्वरूपपुर में सोमवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े जनसेवा केंद्र लूटने की कोशिश की। केंद्र संचालक के शोर मचाने पर दोनों बदमाश बाइक सड़क किनारे छोड़कर ईख में जा छिपे। इनमें से एक को पुलिस ने पकड़ लिया है। बरामद बाइक पर पुलिस लिखा है। दूसरे बदमाश तलाश में पांच थानों की पुलिस कांबिंग कर रही है।
उघैती कस्बा निवासी अरविंद कुमार का स्वरूपपुर गांव में जनसेवा केंद्र है। अरविंद आनलाइन कैश ट्रांजक्शन समेत जनसेवा केंद्र से जुड़े अन्य काम करते हैं। सोमवार को एक बाइक पर सवार होकर दो बदमाश वहां आए। दोनों ने अपने चेहरे ढक रखे थे।
एक बदमाश बाइक स्टार्ट किए सड़क पर खड़ा रहा, जबकि दूसरा तमंचा लेकर जनसेवा केंद्र में घुस गया और अरविंद से मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच अरविंद ने शोर मचाया तो आसपास इलाके के तमाम लोग मौके पर आ गए। खुद को घिरता देख बदमाश बाइक पर सवार होकर भाग निकले।
गांव वालों ने बाइकों से बदमाशों का पीछा किया तो बदमाश सड़क किनारे बाइक छोड़कर गन्ने के खेत में जा छिपे। भीड़ ने खेत की घेराबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सीओ बिल्सी उमेश चंद्र ने सहसवान, इस्लामनगर, बिल्सी व बिसौली कोतवाली से भी पुलिस बुला ली। गांव वालों ने एक बदमाश को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। उससे थाने में पूछताछ की जा रही है। दूसरे बदमाश की तलाश जारी है। सीओ बिल्सी ने बताया कि लूट की कोशिश हुई है। एक बदमाश पकड़ा गया है। दूसरे की तलाश कर रहे हैं।
बदायूं में जनसेवा केंद्र लूटने की कोशिश, एक बदमाश पकड़ा गया
