बदायूं। लोकसभा में समाजवादी पार्टी के सचेतक सांसद धर्मेंद्र यादव ने प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया। कहा, प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है। बदायूं मेडिकल कॉलेज में बुखार से पीड़ित एक बच्ची ने मां की गोद में दम तोड़ दिया। उसे इलाज ही नहीं मिल सका।
सांसद धर्मेंद्र सोमवार को एसके दिवसीय दौरे पर बदायूं पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बबराला, धनारी, गुन्नौर, उझानी, बदायूं आदि स्थानों पर विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और व्यक्तिगत कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार लूट, भ्रष्टाचार, महंगाई की परिचायक बन गई है। भाजपा नेताओं के संरक्षण में प्रशासनिक तंत्र किसानों, छात्रों, नौजवानों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का शोषण कर रहा है।
उन्होंने कहा कि देश मे एक तरफ बेरोजगारी चरम सीमा पर है, दूसरी तरफ वहीं बड़े उद्योगपतियों के हजारों करोड़ का कर्जा माफ कर उनके विदेश भागने का रास्ता आसान किया जा रहा है।
इस मौके पर विधायक रामखिलाड़ी सिंह, पूर्व मंत्री प्रदीप यादव, नईमुल हसन, पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह, पूर्व विधायक हाजी बिट्टन, काज़ी रिज़वान, जगत सिंह, पीयूष रंजन यादव, रामू यादव, सुनील यादव, विपिन यादव, रामप्रसाद प्रधान, धर्मपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह फेल: धर्मेंद्र
