बिल्सी में खाद्य विभाग की टीम ने मारा छापा, तीन सैंपल लिए

बदायूं। त्योहार पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार को बिल्सी में छापा मारा। टीम ने इस दौरान तीन नमूने लिए।
एसडीएम रिपुदमन सिंह ने खाद्य विभाग की टीम के साथ नगर की कई दुकानों पर छापा मारा। टीम ने नगर के मोहल्ला साहबगंज में नितिन वार्ष्णेय की दुकान से सरसों के तेल और किशमिश का नमूना लिया। पुरानी सब्जी मंडी के निकट मुकेश तोष्नीवाल की दुकान से बरफी का नमूना लिया। खाद्य निरीक्षक शहाबुद्दीन ने बताया कि नमूनों को जांच के लिए प्रोगशाला भेजा जा रहा है।