बदायूं। मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव नगला भिंड में सोमवार रात एक नवजात सड़क किनारे पड़ा मिला। उसके एक कान में गहरा जख्म है। आशंका है की किसी जानवर ने कान चवा लिया है।
गांव नगला भिंड में सिपट्टर के मकान के पास सड़क किनारे कोई महिला प्रसव के बाद नवजात को फेंक कर चली गई। उसके रोने की आवाज सुनकर शंकर लाल की पत्नी सोमवती उसे अपने घर ले आई। गांव में ही एक डॉक्टर से बच्चे का इलाज कराया गया है। सूचना के बाद भी पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने कोई संज्ञान नहीं लिया है।
मुजरिया इलाके में सड़क किनारे पड़ा मिला नवजात, कान में जख्म
