रिश्वत में बीयर की चार केन लेने वाला दातागंज का लेखपाल निलंबित

बदायूं। जाति प्रमाणपत्र पर रिपोर्ट लगाने के लिए आवेदक से बीयर की चार केन लेने वाले लेखपाल को एसडीएम दातागंज ने निलंबित कर दिया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी है।
मालूम हो कि दातागंज तहसील क्षेत्र के गांव बेलाडांडी निवासी सौरभ सिंह ने पिछले दिनों जाति प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। उन्हें रेलवे की भर्ती के लिए इसकी जरूरत थी। सौरभ ने इस बाबत जब हलका लेखपाल यादवेंद्र सुमन से संपर्क किया तो उसने बीयर की चार केन देने को कहा। सौरभ के लेखपाल को बीयर की केन देने का वीडियो वायरल हुआ तो एसडीएम दातागंज ने मामले की जांच की।
वीडियो में लेखपाल कर में बैठकर बीयर की केन लेता दिख रहा है। उसके बगल की सीट पर म्याऊ इलाके में तैनात एक लेखपाल बैठा दिख रहा है। इस प्रकरण में उसकी भूमिका की भी जांच की पा रही है।